ज्योतिष शास्त्र में नौकरी का प्रश्न ;
1- प्रश्न कुंडली में यदि दशमेश
और लग्नेश दोनों ही लग्न भी में स्थित हो या एक दुसरे को देखते हो या एक
दुसरे के भाव को देखते हो तो विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास होता है !
2- यदि लग्नेश तथा दशमेश एक दूसरे से द्रस्थ हो अथवा त्रिकोण भावों में स्थित हो तो प्रशनकर्ता तृतीय श्रेणी का पास होता है !
3-
यदि दुसरे भाव का अधिपति का लग्नेश अथवा दशम भाव के अधिपति से किसी भी
प्रकार का सम्बन्ध हो जाये तो प्रशनकर्ता साक्षात्कार में पास होता है!
No comments:
Post a Comment