http://brahamjyotishvastu.blogspot.in/ http://www.freelinksubmission.net/ http://www.freelinksubmission.net/

Tuesday, October 29, 2013

सूर्य का गोचरीय फलदेश :


१- सूर्य का गोचर यदि किसी जातक से पंचम भाव पर आता है तो ऐसे जातक को घरेलू परेशानियो का सामना करना पड़ता है ! इसके अलावा ऐसे जातक को अचानक आर्थिक संकट, संतान कष्ट, पेट में रोग, प्रेम सम्बन्धो में कटुता उत्पन्न होती है और जातक की शिक्षा में बढ़ा उत्पन्न होती है! ऐसे जातक को इस समय संतान से विवाद होने का भी भय रहता है! इस समय जातक को यात्राओ से भी लाभ होता है !
२- सूर्य का गोचर यदि किसी जातक से षष्ट  भाव पर आता है तो ऐसे जातक को शत्रु से जीत प्राप्त होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है यदि उसे कर्ज लेना हो तो उसे कर्ज कि प्राप्ति होती है और यदि चुकाना हो तो वह चूका दिया जाता है ! इस समय जातक को विदेश से लाभ प्राप्त होता  उसे विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त होते है ! जातक को नेत्र सम्बन्धी परेशानियो का सामना करना पड़ता है !

1 comment: