Dr. Brahamadutt. Sharma Ph.D. (Astrology) Ph.D. (Political science) M.A., M.Phil., NET., LL.B., D.H.T www.brahmjyotish.com Author of Books: 1. Bharitya Jyotish 2. Jyotish Vigyan 3. Jyotish Shastra me prashan vichar 4. Naw graham avm santi upya 5. Gandhi avm bharitya rashtrawad 6. Gandhi chintan me rashtrawad 7. Gandhi ka rajnatik chintan 8. Kotillya ka rajnatik chintan 9. Rajaram Mohan Roy 10. Arvind ghosh and Nehru Mob: 09314878977, 09351593577
Wednesday, October 16, 2013
ज्योतिष शास्त्र में गायक योग :
१- यदि किसी जातक की जन्मकुंडली में मिथुन अथवा कन्या लग्न हो और लग्नेश बुध चतुर्थ भाव में स्थित हो और उसके साथ गुरु भी स्थति हो तो ऐसा जातक गायन कला में निपुण होता है !
२- लग्नेश बुध और चतुर्थ भाव का अधिपति गुरु लग्न पंचम नवम भाव में स्थित हो तो ऐसा जातक गायन कला में निपुण होता है
३- यदि गुरु बुध और शुक्र की युति लग्न चतुर्थ पंचम सप्तम नवम और दशम भाव में स्थित हो तो ऐसा जातक गायन कला के माध्यम से प्रसिधी को प्राप्त करता है !
४- धनु और मीन लग्न में लग्नेश गुरु और चतुर्थ भाव का अधिपति केन्द्र्य भावों में स्थति हो और शुक्र लग्न पंचम नवम भाव में स्थित हो तो ऐसा जातक गायन कला में निपुण होता है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment