http://brahamjyotishvastu.blogspot.in/ http://www.freelinksubmission.net/ http://www.freelinksubmission.net/

Wednesday, October 30, 2013

सूर्य का गोचरीय फलादेश:


१ यदि किसी जातक कि चन्द्र राशि से सूर्य सप्तम भाव में आता है तो ऐसे जातक को मानसिक तनाव, वैवाहिक जीवन में परेशनियो का सामना करना पड़ता है और जातक को बुखार, सिरदर्द जैसी परेशानिया उत्पन्न होती है! इसके अलावा उसकी पत्नी को भी इसी प्रकार कि परेशानियो का सामना करना पड़ता है! इस समय जातक को पूर्व अथवा पशिम दिशा से हानि का सामना करना पड़ता है !
२ यदि किसी जातक कि चन्द्र राशि से सूर्य अष्टम  भाव में आता है तो ऐसे जातक को  अचानक धन हानि और नेत्र सम्बन्धी विकारो का सामना करना पड़ता है और परिवार से उसका विवाद रहने लगता है! इस समय जातक के समस्त धन को परिवार के लोगो के द्वारा हड़प लिया जाता है !
३ यदि किसी जातक कि चन्द्र राशि से सूर्य नवम  भाव में आता है तो ऐसे जातक को सामाजिक मान हानि का सामना करना पड़ता है और उसे घुटनो में रोग अथवा चोट लगने का भी खतरा रहता है! इस समय उसके किसी मित्र अथवा भाई बहिन को भी परेशानियो का सामना करना पड़ता है !

1 comment: