वृष लग्न और मोती :
वृष लग्न में चंद्रमा तीसरे भाव का अधिपति होता है!
इसके अतिरिक्त इसकी लग्नेश शुक्र से भी सम्बन्ध मत्रिपूर्ण नहीं है ! इसलिए
इस लग्न के जातक को चन्द्र शुभ नहीं मन गया है! इस लग्न के जातक को कभी भी
मोती धारण नहीं करना चाहिए! इसे धारण करने के लाभ की अपेक्षा हानि का
सामना करना पड़ता है ! इसे धारण करने का भी बंधू से विवाद गले में तकलीफ
पार्टनरशिप में हानि, उत्तर पूर्व दिशा से नुकसान होता है और जातक को
मानसिक रोग होने का भी भय रहता है! जातक की स्मरण शक्ति में कमी हो जाती है
!
No comments:
Post a Comment