दो विवाह योग :
6. शुक्र और बुध यदि दशम भाव में स्थित हो तथा दशम भाव अर्ताथ चन्द्रमा से सप्तम भाव में शनि स्थित हो तो जातक के दो विवाह होते है !
7- आठवे भाव का अधिपति लग्न अथवा सप्तम भाव में स्थित हो तो जातक के दो विवाह होते है !
8- लग्न भाव का अधिपति अस्थम अथवा बहर्वे भाव में स्थित हो तो जातक के दो विवाह होते है !
9- सप्तम भाव में पापग्रह हो तो भी जातक के दो विवाह होते है!
10-
सप्तम भाव का अधिपति नीच या शत्रु राशी में अशुभ ग्रहों से युत अथवा
सप्तम भाव में पापग्रह स्थित हो तो ऐसे जातक से दो विवाह होते है !
No comments:
Post a Comment